HomeStudy TipsHand Writing Kaise Sudhare: हैंड राइटिंग कैसे सुधारे?
Thursday, November 21, 2024
HomeStudy TipsHand Writing Kaise Sudhare: हैंड राइटिंग कैसे सुधारे?

Hand Writing Kaise Sudhare: हैंड राइटिंग कैसे सुधारे?

Hand Writing Kaise Sudhare: क्या आप लंबे समय से पेन और पेपर का इस्तेमाल लिखने के लिए नहीं कर रहे हैं। और आपकी हैंड राइटिंग खराब हो गई है। आप स्पीड और साफ नहीं लिख पाते हैं। अगर आपको अपने हैंड राइटिंग खराब होने के कारण शर्मिंदा होना पड़ता है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अपने हैंडराइटिंग सुधारने के पांच आसन तरीके बताने जा रहे हैं। जिन्हें फॉलो करके आप अपनी खराब राइटिंग को सुंदर बना सकते हैं।

अक्सर कई लोगों के मुंह से यह सुनने को मिलता है कि लिखने की आदत छूट गई है इसलिए हैंड राइटिंग खराब हो गई है। यह परेशानी एक दो लोगों की नहीं बल्कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जिनकी भी लिखने की आदत छूट गई है। उनकी हैंड राइटिंग खराब हो जाती है। आप अगर आप अपनी हैंडराइटिंग सुधारना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Hand Writing Kya Hai?

हाथ से लिखने के कला को हैंड राइटिंग कहा जाता है। एक बच्चा जो जन्म लेता है और शिक्षा ग्रहण शुरू करता है तब से ही उसे अपने जीवन में इस कला को सम्मिलित करना पड़ता है। क्योंकि पढ़ने के साथ लिखने की कला एक छात्रा को काफी मजबूत व्यक्ति बनता है। अगर आपके अंदर सुनने के साथ-साथ लिखने की अच्छी आदत है तो आपका माइंड सेट काफी अच्छा होगा।

Also Read  Padhaai Mein Dimag Tej Kaise Karen: पढ़ाई में दिमाग तेज कैसे करें?

अच्छी हैंड राइटिंग का मतलब है कि आपका लिखने कि कल ऐसी होनी चाहिए जिसे हर कोई आसानी पढ़ सके। अच्छी लिखावट देखने में काफी सुंदर भी लगता हैं। जिन लोगों की हैंडराइटिंग खराब होती है उनके लिखावट नहीं कोई पढ़ पाता है और ना ही सही से समझ पाता है। इसीलिए बचपन से ही बच्चों को हैंडराइटिंग या लिखने की कला में सुधारने की सलाह दी जाती है।

Hand Writing Kaise Sudhare: हैंड राइटिंग कैसे सुधारे?

अगर आप जानना चाहते हैं कि हैंड राइटिंग कैसे सुधारे? तो नीचे पांच सबसे आसान तरीका और टिप्स बताए गए हैं। जिन्हें फॉलो करके आप अपने हैंडराइटिंग को बेहतर बना सकते हैं-

रोजाना अभ्यास करें : राइटिंग सुधारने का सबसे अच्छा तरीका है रोजाना कुछ ना कुछ लिखने का अभ्यास करना। अगर आप रोज एक से दो पेज अच्छी हैंडराइटिंग के साथ लिखने का अभ्यास करते हैं तो कुछ समय बाद आपको इसकी आदत हो जाएगी। और दिन प्रतिदिन आपकी हैंडराइटिंग में काफी सुधार देखने को मिलेगा।

सही कलाम का चुनाव: हैंडराइटिंग को सुधारने में एक हम हिस्सा कलम है। अगर आपके हाथ में सही कलाम है तो आपकी हैंडराइटिंग में जल्द से जल्द सुधार आने की संभावना बढ़ जाएगी। इसीलिए एक ऐसी कलम का उपयोग करें जो आपके हाथ में पकरने, सुचारू रूप से लिखने और साफ लिखने में आपकी मदद करेगी। इसको चेक करने के लिए आप मार्केट से चार या पांच पेन खरीद कर लाय और सभी पेन से बेहतर हैंडराइटिंग बनाने की कोशिश करें। जिस कलम से आपकी हैंडराइटिंग अच्छी होगी उसी का इस्तेमाल करते रहें।

Also Read  How To Study at Night: स्टूडेंट रात में पढ़ाई कैसे करें?

सही तरीके से बैठे : हैंडराइटिंग को सुधारने के लिए सबसे जरूरी यह भी है कि आप लिखने के दौरान किस तरह से बैठे हैं। अगर आप खड़े होकर या असहजता से बैठकर लिख रहे हैं तो आपकी राइटिंग पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए जब भी आप कुछ लिखने जाए तो सहजता से कुर्सी और टेबल पर बैठकर लिखना शुरू करें।

कम स्पीड में लिखें : अपनी हैंडराइटिंग को सुधारने का सबसे अच्छा तरीका है अपनी सहजता के अनुसार आराम आराम से लिखे। इससे आपको प्रत्येक अक्षर को सही से सही लाइन में लिख पाएंगे। जब आप आराम से काम स्पीड में लिखते हैं तब आप काफी अच्छा और सुंदर हैंडराइटिंग के साथ लिखते हैं। जब आपकी अभ्यास हैंडराइटिंग में अच्छी हो जाएगी तब आप अपने स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

Also Read  Bihar Police Physical Test 2024: बिहार पुलिस का कब और कैसे होगा फिजिकल टेस्ट

हर अक्षर पर ध्यान दें : जब भी आप कुछ भी लिखते हैं तो प्रत्येक अक्षर पर ध्यान दे कि आप लिखने के दौरान उनमें क्या गलतियां कर रहे हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पाएंगे कि आपका लिखने का तरीका और आपका लिखा हुआ एक-एक शब्द काफी आकर्षक और सुंदर है। अगर आपको लिखते वक्त कोई ऐसा अक्षर या वाक्य जिससे आप सही से नहीं लिख पा रहे हैं उसे बार-बार लिखकर उसमें सुधार कर सकते हैं।

अगर आप कम समय में अपनी राइटिंग को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए इन 5 पॉइंट को ध्यान में रखकर कुछ भी लिखते हैं तो आपको रिजल्ट बहुत ही जल्द देखने को मिलेगा। इसके बाद आपके मन में यह सवाल Hand Writing Kaise Sudhare? कभी नहीं आएगा। क्योंकि आप इन पांच बिंदु को फॉलो करके आप अपने हैंडराइटिंग को काफी सुंदर और अच्छा बना लेंगे। अपनी हैंडराइटिंग से लोगों को अपनी और आकर्षित करेंगे। और पढ़ाई के क्षेत्र में काफी आगे निकलेंगे।

Study Tips Click Here 
Join WhatsApp Group  Click Here 
Join Telegram Group  Click Here 
Home Page Click Here

Rubi Kumari
Rubi Kumarihttp://PKsssYou.in
My name is Rubi Kumari. I have been working in the field of blogging for less than 5 years. I have a lot of experience in writing articles for job websites. I try to ensure that the job updates provided by me are good for the future of the students who read them.

RELATED POST

LATEST POST

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon