HomeStudy TipsBihar Police Physical Test 2024: बिहार पुलिस का कब और कैसे होगा...
Thursday, November 21, 2024
HomeStudy TipsBihar Police Physical Test 2024: बिहार पुलिस का कब और कैसे होगा...

Bihar Police Physical Test 2024: बिहार पुलिस का कब और कैसे होगा फिजिकल टेस्ट

Bihar Police Physical Test 2024 : केंद्रीय चयन सिपाही भर्ती बोर्ड (CSBC) की ओर से बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के परिणाम की तैयारी शुरू कर दी गई है। बहुत ही जल्द परिणाम जारी किया जा सकता है। बिहार पुलिस कांस्टेबल के दूसरे चरण फिजिकल टेस्ट में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। अगर आपने बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दी है और इसके फिजिकल टेस्ट कब और कैसे होगी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

न्यूज़ मीडिया द्वारा दिए गए नवीनतम अपडेट के अनुसार बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है। अगर बिहार पुलिस कांस्टेबल का परिणाम नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाता है तो उम्मीद है कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट दिसंबर महीने में आयोजित किया जा सकता है। चलिए जानते हैं बिहार पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट के बारे में विस्तार से।

Bihar Police Physical Test 2024: Highlights

संस्था का नाम केंद्रीय चयन सिपाही भर्ती बोर्ड (CSBC)
पद का नाम कांस्टेबल
पदों की संख्या 21,391
वर्ग फिजिकल टेस्ट
परिणाम तिथि नवंबर 2024 के दूसरे सप्ताह में
फिजिकल टेस्ट तिथि दिसंबर 2024 में
आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/
Also Read  UP Police Constable Result 2024, Check Cut off and Result for @uppolice.gov.in

Bihar Police Physics Test 2024: बिहार पुलिस का कब और कैसे होगा फिजिकल टेस्ट

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता हैं। कई बार अभ्यर्थियों को यह समझने में मुश्किल होती है कि इस फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है। फिजिकल टेस्ट में दो मुख्य भाग होते हैं – शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST)। PET में अभ्यर्थियों को दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक जैसे शारीरिक अभ्यास करने होते हैं। वहीं, PST में अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन, सीना आदि मापे जाते हैं।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

बिहार पुलिस कांस्टेबल की दूसरे चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा में महिला और पुरुष अभ्यर्थी को दौड़ के लिए 50 अंक, ऊंची कूद के लिए 25 अंक और गोला फेंक के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं। ये अंक उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होगा। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप पूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read  UP Police Physical Test 2024, Check PET and PST Details

दौड़ : पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ और महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 1 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। उम्मीदवार नीचे बॉक्स में दौड़ के लिए मिलने वाले अंक के विस्तृत प्रकार देख सकते हैं।

पुरुष महिला प्राप्तांक
1.6 किमी 5 मिनट में 1 किमी 4 मिनट में 50
1.6 किमी 5:20 मिनट में 1 किमी 4:20 मिनट में 40
1.6 किमी 5:40 मिनट में 1 किमी 4:40 मिनट में 30
1.6 किमी 6 मिनट में 1 किमी 5 मिनट में 20

लॉन्ग जम्प : इसी प्रकार पुरुष अभ्यर्थी को लॉन्ग जम्प में 4 फुट और महिला अभ्यर्थी को 3 फुट जम्प करना होगा।

गोला फेक : पुरुष अभ्यर्थी को 16 पाउंड का गोला 16 फुट और महिला अभ्यर्थी को 12 पाउंड का गोला 12 फुट फेंकना होगा।

शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST)

बिहार पुलिस कांस्टेबल के दूसरे चरण शारीरिक मापदन प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार के अंक का निर्धारण नहीं किया गया है। जिन उम्मीदवार का मापदंड योग्य होगा उन्हें अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

लंबाई : इस फिजिकल टेस्ट में सामान्य और ओबीसी कैटिगरी के उम्मीदवार की न्यूनतम लम्बाई 165 सेमी और एससी, एसटी की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की सभी क्रांतिकारी की न्यूनतम लंबाई 155 सेमी तय की गई है।

Also Read  Bihar Police Constable Result 2024 Out, जारी हुआ बिहार पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट और कट ऑफ

छाती की चौरई : इस फिजिकल टेस्ट में सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार का सीना बिना फुलाए 81 एवं फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। वही एससी एसटी कैटिगरी के उम्मीदवार का सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना आवश्यक है।

अधिक जानकारी के लिए, आप CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। नियमित रूप से अपडेट्स की जांच करते रहें और अपने दस्तावेजों को तैयार रखें। फिजिकल टेस्ट में सिलेक्टेड कैंडिडेट को अगले चरण दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।शारीरिक परीक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची के लिए, कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें।

अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहें। बिहार पुलिस में आपका भविष्य उज्ज्वल है। अगर आप कोई आर्टिकल अच्छा लगा है तो उसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से संबंधित और जानकारी के लिए नीचे हमें अपने प्रश्न कमेंट कर सकते हैं।

Rubi Kumari
Rubi Kumarihttp://PKsssYou.in
My name is Rubi Kumari. I have been working in the field of blogging for less than 5 years. I have a lot of experience in writing articles for job websites. I try to ensure that the job updates provided by me are good for the future of the students who read them.

RELATED POST

LATEST POST

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon