Bihar Land Survey Update: बिहार सरकार के आदेश पर बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण चल रहा है। सर्वेक्षण के दौरान जमीन मालिकों के मन में सवालों का भंडार फूट रहा है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इस भूमि सर्वेक्षण में कैसे भाग लिया जाए, कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी है और सर्वेक्षण के बाद क्या होगा।
आज के इस आर्टिकल में हम भूमि सर्वेक्षण के बड़ी अपडेट से लेकर सभी सवालों के जवाब लेकर आ चुके हैं। यहां हम कानूनगो सर द्वारा भूमि सर्वेक्षण को लेकर दी गई सभी जानकारी को विस्तार से बताने जा रहे हैं। यहां हम उन डॉक्यूमेंट की भी बात करेंगे जिससे आप भूमि सर्वेक्षण में भाग ले सकते हैं और जरूरी कागजात के साथ अपने जमीन का बंटवारा करवा सकते हैं। इस सर्वेक्षण के दौरान को जरूरी कागजात Bihar Bhumi के अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड biharbhumi.bihar.gov.in कर सकते हैं।
Bihar Land Survey Update: Highlights
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | बिहार भूमि |
सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए दस्तावेज | प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3 (1) |
कैटिगरी | बिहार भूमि सर्वेक्षण |
भूमि सर्वेक्षण लास्ट डेट | कोई डेट फिक्स नहीं है |
आधिकारिक वेबसाइट | biharbhumi.bihar.gov.in |
Bihar Land Survey Update: जमीन सर्वेक्षण में भाग कैसे ले?
बिहार में जमीन सर्वे से संबंधित जानकारी प्रत्येक गांव में कानूनगो सर जाकर लोगों को बारी-बारी बता रहे हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो यहां पर उन्हीं के द्वारा दी गई जानकारी को विस्तार से समझने की कोशिश की गई है। जमीन सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको दो फार्म लेना है। प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3 (1) इस फॉर्म को किस प्रकार सर्वे में देना है आप नीचे देखें।
प्रपत्र 2 : कानूनगो सर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन रैयत का जमीन अपने नाम पर है और उनके पास इसकी सभी कागज हैं। वह रैयत प्रपत्र 2 फॉर्म को सही से भरें। उसके बाद उसमें मांगी गई दस्तावेज को प्रिंट कर एक फाइल में डालकर अपने नजदीकी ब्लॉक में जाकर इसे जमा कर सकते हैं। इसके बाद आप इस सर्वे में सम्मिलित हो जाएंगे।
प्रपत्र 3 (1) : जिन रैयतों का जमीन उनके नाम पर न होकर उनके दादा परदादा के नाम पर है उन्हें इस बिहार जमीन सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3 (1) दोनों भरना होगा। यहां उनको कोई भी वंशावली के जरूरत नहीं होगी। क्योंकि प्रपत्र तीन एक में वंशावली को दर्शाने का जगह दिया गया है। इन दोनों फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भारी और इसमें महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट का फोटो स्टेट कर कर एक फाइल में रखकर अपने नजदीकी ब्लॉक में जमा कर दें।
Bihar Land Survey Update: लैंड सर्वे में भाग लेने से पहले करें यह काम
अगर आप बिहार लैंड सर्वेक्षण 2024 में भाग लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपनी जमीन का सारा बेओरा निकाल ले। जो भी जमीन रैयत के नाम पर है और वह अपने ही नाम पर जमीन को सर्वे से करवाना चाहते हैं जमीन की सभी जरूर कागजात के साथ प्रपत्र 2 भरकर जमा कर सकते हैं।
लेकिन अगर किसी रहिए तो का जमीन उनके दादा पर दादा के नाम पर हैं तो वह सबसे पहले अपने सभी जमीन का कोई भी कागज फोटो स्टेट कर रख ले। उसके बाद एक सरवर को बुलाकर उसे जमीन की शेड्यूल तैयार करें। इस शेड्यूल में सभी जमीन का सभी बेओरा दर्ज करें ताकि भूमि सर्वेक्षण के दौरान अधिकारी को आपके जमीन का बटवारा सही से कर पाए। जब आप अपने जमीन को शेड्यूल के अनुसार अलग-अलग तैयार कर लेते हैं तब प्रपत्र तीन एक को भरकर संबंधित दस्तावेज के साथ ब्लॉक में जमा कर दें।
Bihar Land Survey Update : इन बातों का रखें ध्यान
बिहार में लैंड सर्वे की अंतिम तिथि 31 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। इस निर्धारित समय अंतराल से पहले आप ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार अपने जमीन का सर्वेक्षण करवा सकते हैं। आपको बता दे की जमीन सर्वेक्षण में भाग लेने के बाद आपके द्वारा जमा की गई सभी दस्तावेज को अधिकारी द्वारा देखा जाएगा और आपके घर आकर आपके जमीन का सर्वेक्षण किया जाएगा।
Bihar Land Survey 2024: अपडेट और स्टेटस चेक करें
- सबसे पहले बिहार भूमि के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर अपना स्टेटस चेक वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना जिला सेलेक्ट कर थाना नंबर सेलेक्ट करें।
- अब आप अपने जमीन का स्टेटस चेक करने के लिए खाली जगह को भारी।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं जमीन का स्टेटस पीएफ फॉर्म में ओपन हो जाएगा।
Important Links
Check Land Survey Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
PKsssYou Home Page | Click Here |