Allahabad High Court Syllabus 2024: इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से ग्रुप सी और डी की बंपर भर्ती जारी की गई है। इस भर्ती की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के ग्रुप सी और डी की परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया गया है।
जो भी उम्मीदवार इलाहाबाद हाई कोर्ट के ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वह उम्मीदवार अपने पद की तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस यहां इस आर्टिकल में देख सकते हैं। अगर उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उस पद पर नियुक्त होना चाहते हैं तो इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा जारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को विस्तार से समझने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही सिलेबस का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Allahabad High Court Syllabus: Highlights
Organization | Allahabad High Court Uttar Pradesh |
Name of Post | Stenographer, Driver, Group C and D |
Total no of Vacancy | 3306 |
Category | Syllabus |
Type of Article | Exam Pattern and Syllabus |
Exam Date | 2nd Week of December 2024 (Expected) |
Official Website | www.allahabadhighcourt.in |
Allahabad High Court Syllabus/ Exam Pattern 2024: स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, ग्रुप सी और डी के, जाने परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
इलाहाबाद हाई कोर्ट के अंतर्गत ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा के लिए पद के अनुसार अलग-अलग परीक्षा पैटर्न और सिलेबस जारी किया गया है। जो उम्मीदवार जिन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं और भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं वह अपने सिलेबस और पैटर्न के अनुसार परीक्षा की तैयारी करेंगे। ताकि अपने लक्ष्य जाकर आसानी से पहुंच पाएंगे। इस भर्ती के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट के द्वारा ग्रुप सी और डी के 3306 पद भरे जाएंगे।
Stenographer Hindi/ English (Group C)
Stage 1 : Written Examination (Offline)
स्टेनोग्राफर के स्टेज 1 में उम्मीदवार से 100 प्रश्न हिंदी, इंग्लिश सामान्य ज्ञान और गणित के पूछे जाएंगे। जिनके लिए उम्मीदवार को 100 अंक निर्धारित है। यानी कि प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेगा। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। बता दे की स्टेनोग्राफर के इस परीक्षा में उम्मीदवार का नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Stage 2 (A) Hindi/ English Typing Test on Computer
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 WPM और इंग्लिश टाइपिंग 30 WPM की होनी चाहिए। इन परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 25-25 अंक दिए जाएंगे।
Stage 2 (B) Hindi & English Stenography Test
स्टेनोग्राफर के स्टेज 2 (A) में उम्मीदवार से हिंदी और इंग्लिश में शॉर्ट हैंडेड और कंप्यूटर टाइपिंग ली जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार को 50 अंक दिए जाएंगे।
स्टेनोग्राफर हिंदी : इसमें उम्मीदवार को 80 WPM की स्पीड से शॉर्ट हैंडेड टाइपिंग और 30 WPM की स्पीड से कंप्यूटर हिंदी में टाइपिंग करनी होगी।
स्टेनोग्राफर इंग्लिश : इसमें उम्मीदवार को 100 WPM की स्पीड से शॉर्ट हैंडेड टाइपिंग और 40 WPM की स्पीड से कंप्यूटर इंग्लिश में टाइपिंग करनी होगी।
उम्मीदवार को बता दे की लिखित परीक्षा का आयोजन हिंदी और इंग्लिश भाषा में किया जाएगा। इसके साथ ही लिखित परीक्षा में प्रश्न उनके विषय लेवल की ही होगी। Stage 2 (A) और Stage 2 (B) के परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में किया जाएगा।
उम्मीदवार का सिलेक्शन स्टेज 1 और स्टेज 2 के ले गए मिनिमम सिलेक्शन मार्क्स के आधार पर किया जाएगा।
Group C (Junior Assistant & Paid Apprentice)
Stage 1 : Written Examination (Offline)
इलाहाबाद हाई कोर्ट के ग्रुप सी पदों की के स्टेज 1 में उम्मीदवार से 100 प्रश्न हिंदी, इंग्लिश सामान्य ज्ञान और गणित के पूछे जाएंगे। जिनके लिए उम्मीदवार को 100 अंक दिए जाएंगे। यानी कि प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेगा। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। बता दे की स्टेनोग्राफर के इस परीक्षा में उम्मीदवार का नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Stage 2 (A) Hindi/ English Typing Test on Computer
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 WPM और इंग्लिश टाइपिंग 30 WPM की होनी चाहिए। इन परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 25-25 अंक दिए जाएंगे।
कंप्यूटर टाइपिंग में उम्मीदवार को 25 में से कम से कम 10 अंक हिंदी टाइपिंग में और 10 अंक इंग्लिश टाइपिंग में प्राप्त करने होंगे तभी वह आगे की प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे।
स्टेज 2 के रिटर्न परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टेज 2 की परीक्षा के लिए उम्मीदवार को नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया जाएगा। तब तक उम्मीदवार 10 मिनट में 250 शब्द हिंदी में टाइपिंग और 300 वर्ड इंग्लिश में टाइपिंग करने का प्रयास करेंगे।
उम्मीदवार के स्टेज 2 की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर पर ली जाएगी। इस परीक्षा में टाइपिंग के लिए मंगल फॉन्ट का उपयोग किया जाएगा।
इस परीक्षा में उम्मीदवार से किसी भी प्रकार की कोई इंटरव्यू नहीं ली जाएगी। लेकिन स्टेज 1 और स्टेज 2 परीक्षा में प्राप्त किया मिनिमम अंकों के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
Driving (Group C & Grade lV)
Stage 1 : Written Examination (Offline)
इलाहाबाद हाई कोर्ट के चालक पदों की के स्टेज 1 में उम्मीदवार से 100 प्रश्न हिंदी, इंग्लिश सामान्य ज्ञान और गणित के पूछे जाएंगे। जिनके लिए उम्मीदवार को 100 अंक दिए जाएंगे। यानी कि प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेगा। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। बता दे की स्टेनोग्राफर के इस परीक्षा में उम्मीदवार का नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Stage 2 : (Technical Driving Test)
टेक्निकल ड्राइविंग टेस्ट उम्मीदवार के स्टेज वन लिखित परीक्षा में ले गए नंबर के आधार पर अधिसूचना में जारी की गई पदों के तीन गुना उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
ड्राइविंग टेस्ट में दो प्रकार के टेस्ट होंगे पहले टेस्ट में रोड साइन टेस्ट लिया जाएगा। दूसरे टेस्ट प्राधिकारी को संतुष्ट करने के लिए उम्मीदवार को पास करना ही होगा।
स्टेज 2 में टेक्निकल ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवार का फाइनल मेरिट लिस्ट स्टेज 1 लिखित परीक्षा के आधार पर जारी किया जाएगा।
Group D (Stage 1 & Stage 2)
Stage 1 & Stage 2: Written Examination (Offline)
इलाहाबाद हाई कोर्ट के ग्रुप डी पदों की के स्टेज 1 और स्टेज 2 में उम्मीदवार से 100 प्रश्न हिंदी, इंग्लिश सामान्य ज्ञान और गणित के पूछे जाएंगे। जिनके लिए उम्मीदवार को 100 अंक दिए जाएंगे। यानी कि प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेगा। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। बता दे की स्टेनोग्राफर के इस परीक्षा में उम्मीदवार का नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
स्टेज 2 में लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार का फाइनल मेरिट लिस्ट स्टेज 1 लिखित परीक्षा के आधार पर जारी किया जाएगा।
Allahabad High Court Syllabus: स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, ग्रुप सी और डी के, जाने परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
सामान्य हिंदी : संधि, विलोम शब्द, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची, शब्द-युग्म, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, अनेकार्थक शब्द, वाच्य (कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग), क्रिया (सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ), मुहावरे-लोकोक्तियां,सा मान्य अशुद्धियां, लेखक और रचनाएं,
General English : Spotting Errors, Fill in the Blanks, Parts of Speech, Active and Passive Voice, Prepositions, Sentence Improvement, Passage Completion, etc. One Word Substitution, Para Completion, Sentence Arrangement & Completion, Vocabulary, Synonyms and Antonyms, Idioms and Phrases,
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर : भूगोल, भारतीय भूगोल, इतिहास ( भारत और विश्व,) भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान प्रौद्योगिकी, भारतीय राजव्यवस्था, भारतीय संविधान, भौतिकी, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय) आदि।
सामान्य गणित : संख्या प्रणाली/पद्धति, संपूर्ण संख्याओं की गणना, संख्या के बीच संबंध/भिन्न, दशमलव और अंश मौलिक अंकगणित, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, साधारण और चक्रव्रधि ब्याज, लाभ और हानि, छूट, साझा, आयु संबंधित प्रश्न, नाव- धारा, क्षेत्रमिति, समय और दूरी, समय और काम, आदि।
Important Links
Download Syllabus PDF | Stenographer | Driver | Group C | Group D |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
PKsssYou | Click Here |
अगर उम्मीदवार इलाहाबाद हाईकोर्ट के पद पर भारतीय और तैयारी हेतु सिलेबस से संबंधित किसी भी प्रकार की अपडेट या हेल्प चाहते हैं तो ऊपर दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप और अनसोशल मीडिया माध्यम से हमें ज्वाइन कर सकते हैं।