HomeLatest JobAllahabad High Court Requirement 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और डी...
Thursday, November 21, 2024
HomeLatest JobAllahabad High Court Requirement 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और डी...

Allahabad High Court Requirement 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और डी की 3306 पदों पर बंपर भर्ती जारी

Allahabad High Court requirement 2024: इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से ग्रुप सी और डी की बंपर भर्ती जारी कर दी गई है। इस भर्ती के माध्यम से 3306 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इलाहाबाद हाई कोर्ट के ग्रुप सी और डी पदों के लिए इच्छुक है वह इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप 6 कक्षा या ग्रेजुएशन पास कर सरकारी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और डी की बंपर भर्ती आपके लिए है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेट 3, जूनियर अस्सिटेंट और टेक्नीशियन के विभिन्न पदों के लिए 3306 रिक्त पद जारी किए गए हैं। इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालय की रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। आईए जानते हैं भारती की पूरी डिटेल्स विस्तार से

Allahabad High Court Requirement 2024: Highlights

Organization Allahabad High Court 
Name of Post Group C & D
Total no of Vacancy 3306
Category  Sarkari Naukri 
Application Mode Online 
Age Limit  18 to 40 Years 
Application Date 4th to 24th October 2024
Official Website https://www.allahabadhighcourt.in

Allahabad High Court Requirement 2024: नोटिफिकेशन

इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जरूर पढ़ें। आज के इस आर्टिकल में इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती 2024 को लेकर जारी की गई नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी जैसे ऑनलाइन आवेदन तिथि, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, और चयन की प्रक्रिया विस्तार से दी गई है।

Also Read  CAPF ITBP Medical officer Recruitment 2024, for 345 Post Check Eligibility and Select Process

पदों की संख्या

Advt No. Name of Post Number of Post
01/Dist. Court/ Stenographer/ 2024 Stenographer Grade III (Hindi/ English) 583
01/Dist. Court/ Category ‘C’/ Clerical Cadre/ 2024 Junior Assistant/ Paid Paid Apprentice (Group C) 1054
01/Dist Drivers (Driver Category ‘C’/ Grade-IV)/ 2024 Driver 30
01/Dist. Court/Group ‘D’/2024 Tube well Operator Cum Technician/ Process Server/ Orderly/ Peon/ Office Peon/ Farrash/ Chowkidar/ Waterman/ Sweeper/ Mali/Coolie/ Bhisti/ Liftman/ Sweeper-cum-Farrash 1639
Total   3306

आयु सीमा

इलाहाबाद हाई कोर्ट के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट ओबीसी को 3 वर्ष और एससी एसटी को 5 वर्ष की दी जाती है इसके अतिरिक्त पद के अनुसार छठ की प्राप्ति के लिए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

Name of Post Education Qualification
Stenographer Grade III (Hindi) Bachelor Degree with Diploma / Certificate in Stenographer With 80 WPM Short Hand and 30 WPM on Computer.
CCC Exam Passed
Stenographer Grade III (English) Bachelor Degree with Diploma / Certificate in Stenographer With 100 WPM Short Hand and 40 WPM on Computer.
CCC Exam Passed
Junior Assistant (Group C) 10+2 Intermediate Exam with CCC Exam Passed.
Hindi Typing : 25 WPM
English Typing : 30 WPM
Paid Apprentice (Group C) 10+2 Intermediate Exam with CCC Exam Passed.
Hindi Typing : 25 WPM
English Typing : 30 WPM
Driver Class 10th High School Exam Passed with Driving License (3 Year Old)
Tube well Operator Cum Technician Class 8th with 1 Year ITI Certificate.
Process Server Class 10th High School Exam Passed
Orderly/ Peon/ Office Peon/ Farrash/ Chowkidar/ Waterman/ Sweeper/ Mali/Coolie/ Bhisti/ Liftman Class 8th Junior High School Exam Passed.
Sweeper-cum-Farrash Class 6th (VI) Exam Passed.
Also Read  UPPSC AE Notification 2024 for Recruitment 250 Post, Check Details and Application Date

आवेदन शुल्क

उम्मीदवार के क्रांतिकारी के अनुसार आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। वहीं विभिन्न पदों के लिए विभिन्न आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं। जिन्हें आप नीचे बॉक्स में देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने क्रांतिकारी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद रिसिप्ट जरूर डाउनलोड कर ले।

Name of Post  Application Fees
Stenographer Gen / OBC : 950/-
EWS : 850/-
SC / ST : 750/-
 Junior Assistant , Paid Apprentice & Driver Gen / OBC : 850/-
EWS : 750/-
SC / ST : 650/-
Group D Post Gen / OBC : 800/-
EWS : 700/-
SC / ST : 600/-

चयन की प्रक्रिया

इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसमें शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। पद के अनुसार चयन की प्रक्रिया अलग-अलग निर्धारित की गई है। विभिन्न पदों की चयन की प्रक्रिया विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर देख सकते हैं।

Also Read  Coal India MT Recruitment 2024 for 640 Posts Check Details and Selection Process

Allahabad High Court Requirement 2024: आवेदन कैसे करें

इलाहाबाद हाई कोर्ट के अंतर्गत जारी की गई ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन अगर उम्मीदवार हाई कोर्ट आफ इलाहाबाद के आधिकारिक वेबसाइट से करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। या इस आर्टिकल मैं ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है।

  • स्टेप 1 : इलाहाबाद हाई कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2 : होम पेज पर अपनी योग्यता के पद के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 : अब ओपन फॉर्म को मांगी गई जानकारी के साथ ध्यान पूर्वक भरे।
  • स्टेप 4 : अब अपनी दस्तावेज पीडीएफ फॉर्म में अपलोड कर पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें।
  • स्टेप 5 : आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिसिप्ट डाउनलोड कर प्रिंट कर ले।

Important Links

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here 
Join Telegram Click Here
PKsssYou Home Page Click Here 

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q. इलाहाबाद हाई कोर्ट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans : 24 अक्टूबर 2024

Q. इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी और डी की परीक्षा कब होगी?

Ans : दिसंबर 2024 तक

Rubi Kumari
Rubi Kumarihttp://PKsssYou.in
My name is Rubi Kumari. I have been working in the field of blogging for less than 5 years. I have a lot of experience in writing articles for job websites. I try to ensure that the job updates provided by me are good for the future of the students who read them.

RELATED POST

LATEST POST

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon