HomeAdmissionBihar BED 4th Merit List 2024: मिथिला यूनिवर्सिटी ने B.Ed 4th एलॉटमेंट...
Thursday, November 21, 2024
HomeAdmissionBihar BED 4th Merit List 2024: मिथिला यूनिवर्सिटी ने B.Ed 4th एलॉटमेंट...

Bihar BED 4th Merit List 2024: मिथिला यूनिवर्सिटी ने B.Ed 4th एलॉटमेंट लिस्ट किया जारी

Bihar BED 4th Merit List 2024: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी LNMU की ओर से आज बिहार b.ed की फोर्थ मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार बिहार बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2 वर्षीय कोर्स करने के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। उन उम्मीदवारों के लिए एलएनएमयू की ओर से बिहार बीएड फोर्थ अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दिया गया है।

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के द्वारा आज 10 दिसंबर 2024 को बिहार B.Ed 2 वर्षीय कोर्स सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन हेतु फोर्थ एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दिया गया है। सभी पात्र उम्मीदवार बिहार b.ed प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए एलएनएमयू के आधिकारिक वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in/ पर जाकर B.ed की फोर्थ मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार B.Ed कोर्स के लिए इस साल 2 लाख 8 हजार 818 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

Also Read  Bihar DELED Notification 2025: बिहार डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा कि जल्द जारी होगी नोटिफिकेशन, जाने एक्जाम पेटर्न
यूनिवर्सिटी का नाम ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा एलएनएमयू
परीक्षा का नाम बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट
कैटिगरी BED 4th Merit List
फोर्थ एलॉटमेंट लिस्ट जारी डेट 10 सितंबर 2024
काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन
अकादमिक सत्र 2024-26
ऑफिशल वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in/

Bihar BED 4th Merit List 2024

बिहार सीट बीएड 2024 प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार के नामांकन के लिए पंजीयन व चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 3 में 2024 को समाप्त हो चुकी है। अब एडमिशन के लिए 20,818 छात्रों ने पंजीयन कराया। राज्य नोडल प्राधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 1,89,568 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जिनमें से 1,80,005 उम्मीदवार सफल हुए थे। अब सभी सफल उम्मीदवार को ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया गया है।

Also Read  CTET December 2024 Notification: सीटेट परीक्षा का नोटिस जारी, दिसंबर में होगी परीक्षा

उम्मीदवार के मेघा, आरक्षण रोस्टर एवं कॉलेज की वरीयता के आधार पर बीएड के फोर्थ एलॉटमेंट लिस्ट आज 10 सितंबर 2024 को कॉलेज में अलॉटमेंट कर दिया गया है। उम्मीदवार 10 सितंबर 2024 से 11 सितंबर 2024 के बीच आवंटित कॉलेज के लिए सहमति देंगे तथा ₹3000 आशिक नामांकन शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसके बाद 11 सितंबर से 18 सितंबर के बीच कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

How to Download Bihar BED 4th Merit List 2024

  1. सबसे पहले एलएनएमयू b.ed के अधिकारी वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in/ पर जाएं।
  2. होम पेज पर लोगों क्रेडेंशियल और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
  3. अब पहले अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
  4. लिस्ट में LNMU BED 4th Allotment List 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  5. अब ट बेड फोर्थ कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट को सेव कर डाउनलोड कर ले भविष्य में इसकी आवश्यकता पर सकती है।
Also Read  HTET December Notification 2024 Out, Check Exam Date, Eligibility, Application Date & Syllabus

Important Links

Download BED 4th Allotment List Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Rubi Kumari
Rubi Kumarihttp://PKsssYou.in
My name is Rubi Kumari. I have been working in the field of blogging for less than 5 years. I have a lot of experience in writing articles for job websites. I try to ensure that the job updates provided by me are good for the future of the students who read them.

RELATED POST

LATEST POST

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon